Dausa Lady Doctor Suicide Row: चिकित्सकों में आक्रोश, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं समेत सभी अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन किया गया

डॉ अर्चना शर्मा के दोषियो पर कार्रवाही एवं कठोर कानून की मांग पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं समेत सभी अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन किया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राज्य अरिसदा के आहृवान पर महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा को आत्महत्या हेतु प्रेरित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं समेत जिलेभर में चिकित्सकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
अरिसदा अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार ने बताया कि प्रातः 9 बजे राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में समस्त चिकित्सकों ने डॉ अर्चना शर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए, तत्पश्चात समस्त चिकित्सकों ने 02 मिनट का मौनव्रत रखकर डॉ शर्मा की आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई।

अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके के सभी चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवाया।तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।तथा अगर 72 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं होती है,तो 1 अप्रैल को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

अरिसदा उपाध्यक्ष डॉ भाम्बू ने बताया कि चिकित्साकर्मियों पर हमले, मारपीट, अभद्रता करने एवं अनावश्यक दबाब बनाने से मनौबल गिरता है। जिससे रोगीयों का उपचार भी प्रभावित होता है ।

अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू के नेतृत्व में सभी चिकित्सकों ने जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई।

इस दौरान अध्यक्ष डॉ एस ए जब्बार, महासचिव डॉ राजेन्द्र ढाका, उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ राजवीर राव, डॉ पूष्पा रावत, डॉ सुजाता, डॉ मधू, डॉ प्रमोद, डॉ कैलाश कुमार, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ सलीम, डॉ संदीप पचार, डॉ सुशील सैनी, डॉ राजेन्द्र पायल, डॉ राजेश डूडी आदि उपस्थित रहे।
सीएचसी चिड़ावा में डॉ जयप्रकाश धायल, डॉ अनिल लांबा, डॉ रघुवीर मील आदि ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
सीएचसी बगड़ में डॉ जुगलाल बुडानिया, डॉ आंनद बुडानिया,आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।
नवलगढ़ में चिकित्सकों ने डॉ अर्चना शर्मा के दोषियों को सजा दिलाने हेतु काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

क्या है मामला?: सोमवार (28 मार्च 2022) को लालसोट स्थित निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रसूता के परिजनों और स्थानीय नेताओं ने मिलकर अस्पताल प्रशासन के बाहर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. इसके बाद अस्पताल संचालक दंपती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. कथित तौर पर पुलिस कर्मियों की जांच और नेताओं के हंगामे से प्रताड़ित हॉस्पिटल संचालक डॉ अर्चना शर्मा ने मंगलवार को सुसाइड (Dausa Lady Doctor Suicide Row) कर लिया. इस खबर के सामने आने के बाद दौसा सहित प्रदेश के सभी चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते दौसा जिले के सभी निजी अस्पतालों में कार्यों का बहिष्कार किया गया है सभी चिकित्सा सेवाएं जिले भर में ठप है