राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा जिला मुख्यालय झुंझुनू पर रैली का आयोजन (Rajasthan State Bharat Scouts and Guides took out Chetna Rally on Rajasthan Day)
झुंझुनूं 30 मार्च, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में 30 मार्च के अवसर पर स्काउट गाइड ने स्वच्छता चेतना रैली निकाल कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के स्काउट्स गाइड्स तथा राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्काउट्स गाइड्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया। सी.ओ.गाइड सुभिता कुमारी महला एवं सी.ओ स्काउट महेश कालावत ने हरी झण्डी दिखाकर स्काउट गाइड कार्यालय से रवाना किया, रैली कारुण्डिया रोड, गांधी पार्क, ताल, मुख्य बाजार, राणी सती रोड होते हुये आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक हुये पुन स्काउट गाइड लिय पहुंची जहाँ पर सबोधित करते हुये सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने राजस्थान दिवस पर प्रकाश डालते हुये राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, धरोहर, विरासत एवं सामरिक महत्व के बारे में बताया।
इस दौरान सीओ.गाइड सुमिता महला ने स्वच्छता चेतना कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। साफ-सफाई नियमित रूप से रखनी चाहिए।
रैली में स्थानीय संघ झुंझुनूं गुवा, स्काउट्स गाइड्स ने शिरकत की। नवलगढ़ अलसीसर, मण्डावा, सूरजगढ़, खेतडी, चिड़ावा के 200 से अधिक स्काउट गाइड्स रहे मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ स्थानीय संघ अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा, स्थानीय संघ मण्डावा सचिव जयचन्द भडिया, स्काउटर ताराचन्द यादव, रामदेव सिंह गढ़वाल, स्काउट प्रभारी डॉ. रणवीर सिंह, शिवप्रसाद वर्मा, रामफूल मीणा, स्काउंटर विजय कुमार गर्यो, हेमराज, रोवर लीडर विक्की कुमार अमरचन्द बियाण, दिनेश कुमार, गाइडर निर्मला रेपस्वाल, सरीता कुल्हरी, अंजू सैनी, आदि उपस्थित रहे।