अवैध देशी शराब के 11 कार्टुन कुल 528 देशी शराब जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

पुलिस थाना सिंघाना इलाके में की गई बडी कार्यवाही के दौरान देशी शराब जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

संध्याकालीन गश्त के दौरान जरिये मुखबीर प्राप्त हुई सुचना के आधार पर थानाधिकारी सिंघाना भजनाराम द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सिंघाना-चिड़ावा रोड़ पर राजवीर सिह पुत्र श्री ईश्वर सिंह जाति जाट निवासी मोई सददा पुलिस थाना सिंघाना जिला झुंझुनू के खेत में बने हुये मकानों के पास स्थित ढारे के पास से कुल 11 खाकी गत्ते के कार्टुनो में कुल 528 देशी शराब के प्लास्टिक पव्वे बिना लाईसेंस/अधिकार पत्र के जब्त कर प्रकरण संख्या 102/22 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।