गहने चोरी की वारदात का खुलासा:एक अभियुक्त गिरफ्तार

नवलगढ़ पुलिस द्वारा झाझड़ गांव में हुई गहने चोरी की वारदात का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी हुए चांदी के 2 सिक्के बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का विवरण

दिनांक 01.11.2022 को परिवादी कुमाराम पुत्र श्री सेडाराम माली निवासी बाजी वाली ढ़ाणी तन झाझड पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा थाने पर एक रिपोर्ट पेश की गई कि दिनांक 31.10.2022 को रात्री के समय अज्ञात चोर मेरे घर में घूसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के तथा नगद रुपये चोरी कर ले गये हैं। इत्यादि रिपोर्ट पर मु.न. 524 / 2022 धारा 457, 380 भादस में दर्ज कर श्री राजेन्द्र सिंह मु.आ. न. 2653 द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

1. प्रकरण में अज्ञात मुल्जिमान की तलाश करने के लिए श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी नवलगढ़ द्वारा पुलिस थाना नवलगढ़ पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर आसपास के ईलाके के सीसीटीवी फुटेज चैक कर आसूचना संकलित की जाकर अज्ञात आरोपीगण की तलाश प्रारंभ की गई। 2. प्रकरण में गठित टीम द्वारा घटना में चोरी हुए सामान में से कुछ सामान खरीदने वाले अभियुक्त विजेन्द्र यादव को चिन्हित किया गया तथा मुखबीर की इतला पर आज दिनांक 21.11.2022 को आरोपी विजेन्द्र को घटना में चोरी हुए 2 चांदी के सिक्कों के साथ गिरफतार किया गया। आरोपी ने

पूछताछ पर उक्त 2 चांदी के सिक्के 4 लडकों से खरीदना बताया गया है।

3. आरोपी विजेन्द्र के कब्जे से घटना में चोरी हुआ सामान 2 चांदी के सिक्के बरामद किये जा चुके हैं

तथा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

4. प्रकरण में गिरफतारशुदा आरोपी विजेन्द्र यादव द्वारा पूछताछ में चोरी की घटना में 4 अन्य लड़कों का शामिल होना बताया गया है जिनके बारे में अनुसंधान किया जा रहा है जिनकी तलाश जारी है

गिरफ्तार शुदा आरोपी का नाम पता

विजेन्द्र यादव पुत्र गोरधनलाल उम्र 23 साल जाति यादव निवासी खेंटा की ढाणी तन बसावा पुलिस थाना नवलगढ़