District Collector Ramavatar Meena नवनियुक्त जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने संभाला पदभार
जिलेवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
झुंझुनू : नवनियुक्त जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने जिले वासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए जिले में विकास कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों के सहयोग से आमजन के लिए हित के लिए कार्य किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में जिले की समस्याओं के निराकरण और प्राथमिकताओं पर भी अपना विजन रखा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, झुंझुनूं उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, तहसीलदार सुरेंद्र चौधरी, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर,जिला कलेक्टर के निजी सचिव रामसिंह पूनिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निजी सहायक जयप्रकाश शर्मा समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।