Electricity Bill Monthly: अब बिजली बिल मासिक आधार यानी हर महीने आएगा ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया
अब घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिल मिलेगा। जिले में सितंबर से इसकी शुरूआत होने की संभावना है। डिस्कॉम ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। दरअसल अभी तक डिस्कॉम की ओर से घरेलू व कृषि श्रेणी के बिजली बिल दो महीने से दिए जाते है। इसके लिए जिले को आठ जोन में बांट रखा है। एक महीने चार जोन व अगले महीने चार जोन की रीडिंग लेकर बिल दिए जाते है।
अब ऊर्जा मंत्रालय ने घरेलू बिजली कनेक्शनों को भी मंथली बिलिंग का निर्णय किया है। इसके बाद कंपनियों को इसके आदेश जारी किए गए है। ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी कर बिलों में बदलाव किया है। कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल मासिक आधार पर जारी होंगे। जिले में 5 लाख 2 हजार 714 उपभोक्ता है। जिसमें सर्वाधिक 3.89 लाख घरेलू उपभोक्ता है। 43243 अघरेलू, 3058 औद्योगिक कनेक्शन है। अभी तक अघरेलू कनेक्शन का बिल ही हर महीने आता था।
कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग में कोई बदलाव नहीं
कृषि उपभोक्ताओं के लिए उनकी बिलिंग प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है और उन्हें पहले की तरह ही प्रत्येक दो महीने के बाद बिल प्राप्त होता रहेगा। डिस्कॉम के अनुसार जो उपभोक्ता वर्तमान में फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें पहले की तरह ही फ्री यूनिट मिलती रहेगी।
मंथली बिल ये फायदा
▶ बिजली के बिल ज्यादा रकम के नहीं आएंगे, छोटे बिल आने से उपभोक्ताओं को भुगतान करने में सहूलियत रहेगी।
▶ बिलों में रीडिंग आदि की गलती नहीं होगी। इससे उपभोक्ताओं को गलती सुधार के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
▶मीटर खराब होने पर लाइनमैन को एक महीने में ही पता चल जाएगा।
▶डिस्कॉम को रिकवरी में आसानी रहेगी।
बिजली बिल मासिक आधार पर किए जाने का आदेश देखने के लिए