Train News पत्नी की मौत की खबर सुनकर ट्रेन के आगे आकर किया पति ने भी सुसाइड

पत्नी की मौत के दो घंटे बाद पति ने भी किया सुसाइड

चूरू डेमो ट्रेन के आगे आकर किया पति ने भी सुसाइड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजलदेसर (चूरू)। पत्नी की ट्रेन हादसे में मौत की खबर वह सह नहीं सका। तीन घंटे बाद ही दूसरी ट्रेन के आगे कूदकर पति ने भी जान दे दी। शुक्रवार को हुए दर्दनाक वाकिए के बाद कस्बे के वार्ड 23 में माहौल गमगीन रहा। संतोषदेवी (45) की शुक्रवार सुबह करीब दस बजे बीकानेर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर उसका पति बाबूलाल व परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे।

जीआरपी पुलिस की टीम रतनगढ़ से मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच बाबूलाल वहां से चला गया। दोपहर करीब एक बजे घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर बाबूलाल ने पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। लोगों ने बताया कि संतोषदेवी मानसिक रूप से बीमार थी।

पुलिस ने मृतक का शव रखवाया चिकित्सालय की मोर्चरी में, जीआरपी व सिविल पुलिस पहुंची मौके पर।