अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी पर दुष्कर्म का आरोप
युवती ने वॉलीबॉल खिलाड़ी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, सगाई के बाद दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
युवती ने चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया मामला, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा मामले की शुरू की जांच, कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता पहुंची एसपी के पास, त्वरित कार्रवाई कर न्याय दिलाने की लगाई गुहार
लड़की ने बताया कि मार्च 2023 में जब मैं 11वीं कक्षा में थी तो जतन पुत्र दर्शन सिंह निवासी जोडिया ने मेरे साथ नजदिकियों बढानी चालू कर दी तथा गाड़ी में एक बार अश्लील फोटो खिंच ली और जनवरी 2024 से कई बार चिड़ावा से जयपुर में ले जाकर मेरी मर्जी के विरूद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनायें शादी करने का झूठा वादा किया ।
शादी के लिए आरोपी की ओर से झांसा दिया गया। इसके बाद पता चला कि वह शादीशुदा है, उसके 5 साल लड़का भी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्लेयर ने खुद की जॉब एयरफोर्स में होनी बताई थी, जबकि वह पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है। सगाई के दौरान भी आरोपी नकली माता-पिता उसके घर लेकर आया था।