Accident News दो ट्रकों की आपसी भीषण भिड़ंत: चालक और परिचालक गंभीर घायल

दो ट्रकों की आपसी भीषण भिड़ंत: चालक और परिचालक गंभीर घायल

सूरजगढ़: सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, केबिन में फंसे चालक और परिचालक को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चिड़ावा रोड पर घरडू चौराहे के पास हुआ हादसा, हादसे में पवन कुमार पुत्र प्रताप उम्र 35 वर्ष जाति मेघवाल निवासी खानक हरियाणा ,अर्जुन पुत्र ईश्वर सिंह उम्र 23 वर्ष जाति कुम्हार निवासी खानक हरियाणा हुए घायल ।

घायलों को उपचार के लिए सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती । घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने झुंझुनूं जिला अस्पताल के लिए किया रैफर। HC शीशराम ने दी मामले की जानकारी

City Physiotherapy Center Jhunjhunu

नरहड़ पीएचसी को मिली नई 108 एंबुलेंस, पिलानी विधायक पितराम काला ने किया उद्घघाटन

चिड़ावा। नरहड़ पीएचसी में नई 108 एंबुलेंस आई जिसका ग्रामीणों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और पिलानी विधायक पितराम काला ने उद्धघाटन किया। पूर्व प्रधान निहालसिंह रणवा ने ड्राइवर राजेश जाट और इमटी दीपक का माला पहनाकर व शॉल उढ़ाकर स्वागत किया। विदित हो की जब नरहड़ में पीएचसी स्वीकृत हुई थी तभी तत्कालीन प्रधान मीरा देवी ने एंबुलेंस स्वीकृत करवाई थी जिसे कोरोना काल में 108 को मलसीसर भेज दिया गया था। ग्रामीणों ने लगातार कोशिश कर नरहड में वापिस 108 को लाने का प्रयास कर रहे थे। आचार संहिता के कारण देरी हुई जो कि आज जयपुर से नई एंबुलेंस 108 नरहड़ आई।

नरहड़ गांव आबादी के हिसाब से बड़ा गांव है, साल में दो बड़े लखी मेले भरते है तथा भारत सरकार की डी आर डी ओ की लेब है जिसके लिए 108 की सख्त आवश्कता थी। इस अवसर पर पिलानी विधायक ने अस्पताल की चारदीवारी करने की घोषणा की।

इस अवसर पर डॉ. प्रीतम सिंह यादव, राजू रणवा, रामस्वरूप मीणा, करीम पिरजी, रामसिंह बगरानिया, कृष्ण कुमार जांगिड़, लतीफ पठान, इंद्राज मूर्तिकार, हजारीलाल कुमावत, फखरूद्दीन मालिक, सुभाष क्सवा, राकेश घायल, उम्मेद स्वामी, राजेंद्र धायल, सुनील मीणा, फौजी सुरेश धायल, सूरत सिंह रणवा, नागेश कुमावत, राजेंद्र रणवा, जमील खा, धर्मपाल रणवा, घसीराम शर्मा, अनवर मनियार, भावेश रणवा, युधिष्ठिर झोथड़ा, यासीन मनियार, असलाम अंसारी सहित समस्त अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।