केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, 4 लोग झुलसे

केमिकल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

सिंघाना: मौके पर खेतड़ी नगर चिड़ावा से पहुंची तीन दमकल, आग को बुझाने की जा रही कोशिशें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने धुएं का गुबार देखा। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। नेतराम और जगदीप की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।

ट्रक चालक रविंद्र ने बताया कि वह दिल्ली से अपने गांव लौट रहा था। सिंघाना में घरेलू सामान खरीदने के बाद वह घर की ओर जा रहा था। कुठानिया के पास पहुंचने से पहले ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में होंडा कंपनी के पार्ट्स और परचूनी का सामान लदा था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता तैनात आग में झुलसे तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया रेफर