Jhunjhunu News झुंझुनूं में धू-धूकर जली कार: चलती कार में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया …
चिड़ावा। सड़क पर चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब गजेंद्र भिवानी जिले के बामला गांव से मुकुंदगढ़ आ रहा था तभी पीलोद के पास उसकी गाड़ी में आग लग गई।
फायर ड्राइवर दयाराम ने बताया कि करीब 4 बजे के आसपास फायर स्टेशन पर फोन से सूचना मिली कि पीलौद काशनी रोड पर सड़क पर चलती गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। सूचना मिलते ही चिड़ावा फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
✍️गैस पाइप से झूलसी महिला
पिलानी के वार्ड नंबर 3 का मामला, अयोध्या निवासी ने पिलानी के राजेश से की थी 3 वर्ष पूर्व शादी, महिला को जयपुर किया रेफर,पुलिस जुटी मामले की जांच में
✍️ रेल से कटकर अधेड़ की मौत होने का मामला
सूरजगढ़ : मृतक की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त, सूरजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखा शव, स्वामी सेही व सेहीकलां के बीच ट्रैक पर मिला था शव, बीती रात ट्रेन से हुए हादसे में अज्ञात की हुई मौत
✍️ भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता आए झुंझुनूं
सदस्यता अभियान की कार्यशाला में की शिरकत, कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को दी सदस्यता अभियान की जानकारी, इस दौरान कहा-‘QR कोड से भी बनाए जाएंगे भाजपा में सदस्य’, जिलाध्यक्ष बनवारी सैनी, विश्वंभर पूनियां सहित भाजपाई रहे मौजूद