देह व्यापार की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर : संदिग्ध अवस्था मे युवक युवती को पकड़ा
नवलगढ़: पुलिस ने ढाका की ढाणी के रास्ते में बेरी सीमा पर स्थित एक खेत में बने कमरे में युवक-युवती को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। जानकारी के अनुसार ढाणी के लोगों को सूचना मिली कि एक खेत में एक लड़की व तीन-चार लड़के आए हुए हैं। ग्रामीण मौके पहुंचे तो खेत में रखवाली कर रहा व्यक्ति व दो-तीन युवक मौके से भाग निकले।
ग्रामीणों को एक कमरे में एक युवक व युवती मिले। देह व्यापार की आशंका की सूचना पर नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दादिया थाने की सीमा होने के चलते दादिया पुलिस को सूचना दी गई। दादिया पुलिस मौके पर पहुंची और युवक व युवती को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए रवि नाम के युवक ने बताया कि उसके साथ दो-तीन लड़के भी साथ थे। रवि ने बताया कि वह स्पा सेंटर चलाता है। युवती ने पुलिस को बताया कि तीन युवक दिल्ली से उसका अपहरण करके लाए हैं। युवकों ने नशीली दवाई पिलाकर उसे कमरे में बंद कर दिया था। उसके बाद यहां ले आए। तलाशी में पुलिस को कमरे में आपत्तिजनक सामान भी मिला।
पुलिस को मिली युवती शादीशुदा बताई जा रही है और उसके तीन बच्चे भी हैं।