Jhunjhunu News पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले रिटायर फौजी की मौत : इलाज के दौरान दम तोड़ा
झुंझुनूं. शहर के रीको क्षेत्र में शुक्रवार शाम को आपसी विवाद के चलते नेवी से रिटायर फौजी ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया था । पत्नी पर करीब आठ बार चाकू से वार करने के बाद उसने खुद भी कीटनाशक पी लिया था। दोनों को गंभीर हालात में राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना के हैड कॉन्स्टेबल हरिसिंह ने बताया- घटना शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब की है। सदर थाना क्षेत्र के वारिसपुरा निवासी नरेन्द्र(38) व उसकी पत्नी किरण(32) में झगड़ा हो गया था। नरेन्द्र ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। फिर खुद ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। झगडे़ में 10 साल के बेटे के भी चोट आई है।
रिटायर्ड सिपाही नरेंद्र की जयपुर में देर रात इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक वारिसपुरा निवासी नरेंद्र था जो रीको में किराए के मकान में परिवार सहित रहता था, शुक्रवार शाम को घर पर हुआ था पति-पत्नी में झगड़ा, नरेंद्र सिंह को गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल से जयपुर किया था रैफर, जयपुर में देर रात इलाज के दौरान हुई मौत मृतक की पत्नी का बीडीके अस्पताल में चल रहा इलाज