सोशल मीडिया पर वायरल विडियो सरपंच पुत्र के साथ मारपीट करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार
मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक निरुद्ध आरोपियों ने सरपंच के बेटे नरेश को मुर्गा बनाकर की थी मारपीट, आरोपियों ने मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो किया था वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने दर्ज करवाई थी थाने में रिपोर्ट, मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की भी कर रही है तलाश, सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया ने दी जानकारी
सीकर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए सरपंच पुत्र के साथ मारपीट करने वाले विडियो के मामले में सदर थाना पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार कर एक को निरूद्ध किया है। थाना अधिकारी इन्द्रराज मरोड़िया ने बताया कि हर्ष निवासी ने 18 अगस्त को एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 25 जुलाई -2024को में घर पर था रणजीत बलाई निवासी पुराछोटी ने मुझे फोन कर मुण्डवाडा स्टेण्ड पर बुलाया तथा मैं मुण्डवाडा पहुँचा तो रणजीत के साथ एक लडका और था रणजीत ने कहा कि मेरे साथ को घर पर छोड़कर आते है तब मैं व रणजीत दोनो उसके साथी को छोडने गये तो करीब 500 मीटर आगे नारसो तलाई के पास एक बिना नम्बरी केम्पर गाडी में सवार रणजीत का दोस्त अजयपाल, लोकेन्द्र, करण सिंह निवासी मुण्डवाडा आते ही मेरी मोटर साईकिल को अपनी केम्पर गाड़ी में डालकर मुझे केम्पर में बाल लिया तथा मुझे गालिया देते पास ही सरकारी स्कूल में ले गये जहां पर नरेश कुमार व रणजीत निवासी छोटीपुरा व दो अन्य भी मौजूद थे। जिन्होंने मुझे मुर्गा बनाकर मारपीट की तथा कपडे उतारवाकर मेरे साथ मारपीट करते हुये का विडियो चनाया तथा मेरे पिताजी को वहां पर बुलाकर जान से मारने की धमकी देकर 10,000 रूपये मागे जिस पर करण सिंह के
मोबाईल पर 1000 रूपये भेजकर मुझे साथ लेकर घर पर आया तथा हमारे को धमकी दी कि यदि पुलिस कार्यवाही करोगे तो विडियो को वायरल कर देगे। जिसपे पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए विडियो में दिखाई दे रहे शख्सो की तलाश हेतु टीम का गठन कर विडियों का गहनता से विश्लेषण किया गया तथा आरोपीगण की तस्दीक की जाकर पहचान की गई।
टीम द्वारा आरोपीगण की तलाश हेतु मुखबीर खास मामूर किये गये। आरोपीगण की तलाश हेतु सम्भावित स्थानों पर दबीश देकर नरेश कुमार देवगन, लोकेन्द्र सिंह अजयपाल सिंह को दस्तयाच कर प्रकरण की घटना के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की कर गिरफ्तार किया गया तथा विधि से सघर्षरत किशोर को निरूद्ध किया गया। आरोपीगण नरेश कुमार देवगन, लोकेन्द्र सिंह व अजयपाल सिंह को न्यायालय में पेश कर आरोपी नरेश कुमार देवगन का पीसी रिमाण्ड पर लिया गया प्रकरण में अन्य सलिप्त आरोपीगण की तलाश जारी है।