Jhunjhunu News नेवी से रिटायर्ड पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला
झुंझुनूं: पति ने पत्नी पर आधा दर्जन जगहों पर चाकू से हमला किया, हमले के बाद आरोपी पति ने किया विषाक्त का सेवन, झगड़े में दंपति के बच्चे को भी आई चोटें
दोनों को गंभीर हालत में झुंझुनूं राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना के हैड कॉन्स्टेबल हरिसिंह ने बताया- घटना आज शाम 4 बजे के करीब की है।
झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के वारिसपुरा निवासी नरेन्द्र व उसकी पत्नी किरण में झगड़ा हो गया था। नरेन्द्र ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद कीड़े मारने वाली दवाई खाकर खुद ने भी सुसाइड की कोशिश की। हमले में बीच-बचाव करने आए बेटे को भी मामूली चोट आई है।
प्रथम दृष्टया गृह क्लेश के चलते बताई जा रही वारदात