Rajasthan Weather: राजस्थान के 26 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Report राजस्थान में अब बारिश फिर तेज होने लगी है। गुरुवार को पाली, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं में 3 इंच तक बरसात हुई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मौसम में परिवर्तन होने से शेखावाटी क्षेत्र में गुरुवार को बरसात भी देखने को मिली।

गुरुवार को पाली, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं में 3 इंच तक बरसात हुई। डूंगरपुर, उदयपुर समेत कई अन्य शहरों में भी बारिश हुई। मध्य प्रदेश में तेज बारिश होने से पार्वती, चंबल, कालीसिंध नदियों में पानी की आवक हो रही है। कल धौलपुर में पार्वती नदी पर बने बांध के चार गेट खोल दिए। वहीं, आज भी 26 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले एक सप्ताह तक कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी


राजस्थान में मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, कोटा, झालवाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा शामिल हैं। इसके अलावा, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और जालोर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Sharma Enterprises Jhunjhunu, Kalyani Innerwear Distributor in Jhunjhunu, kalyani Dealer in Jhunjhunu, kalyani Jhunjhunu, Jhunjhunu Kalyani, Kalyani Product in Jhunjhunu, कल्याणी ब्रा, पेंटी

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नया लो प्रेशर सिस्टम कर्नाटक, गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में बना है। जबकि एक अन्य सिस्टम पहले से उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक्टिव है। मानसून ट्रफ लाइन आज श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहेगा।

राजस्थान में सप्ताहभर एक्टिव रहेगा मानसून

• पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।

• पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश व जोधपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

• प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक वर्षा (Above normal) तथा दक्षिणी भागों में सामान्य से अत्यधिक ज्यादा वर्षा (excess rainfall) होने की संभावना है।