Bharat Bandh 2024: राजस्थान रोडवेज बस चलेंगी या नहीं, अभी-अभी जारी हुआ ये आदेश

Bharat Bandh 2024: राजस्थान रोडवेज बस चलेंगी या नहीं, अभी-अभी जारी हुआ ये आदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Bharat Bandh 2024 : जयपुर। 21 अगस्‍त यानी आज भारत बंद रहेगा। दरअसल एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न दलित संगठन 21 अगस्‍त को सड़कों पर उतरेंगे। राजस्थान में 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर राजस्थान रोडवेज ने मंगलवार को डिपो प्रबंधकों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। रोडवेज ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बसों का संचालन करने के निर्देश। रोडवेज की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए है।

आदेश के अनुसार बसों का संचालन यात्रियों की सुरक्षा के मध्यनजर सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक किया जाए। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर बसों को आगार कार्यशाला में या किसी अन्य सुरक्षित स्थान खड़ा किया जाए। निगम वाहनों को अवांछनीय/असामाजिक तत्वों से दूर रखें तथा स्थानीय प्रशासन/पुलिस थानों से समन्वय बनाए रखें।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका/घटित होने पर स्थानीय प्रशासन एवं केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष मुख्यालय जयपुर को तुरंत से अवगत कराया जाए। क्षेत्र में निगरानी और नजदीकी डिपो प्रबंधक से कॉर्डिनेट करने के बाद ही बसों का संचालन करेंगे।

अग्रांकित बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाये।

1. वाहनों का संचालन यात्रियों की सुरक्षा के मध्यनजर सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक ही किया जाये। किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर वाहन को आगार कार्यशाला में या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर ही रखा जाये।

2. निगम वाहनों को अवांछनीय / असामाजिक तत्वों से दूर रखें तथा स्थानीय प्रशासन/पुलिस थानों से समन्वय बनाये रखें।

3. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका / घटित होने पर स्थानीय प्रशासन एवं केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष मुख्यालय जयपुर को तुरन्त प्रभाव से अवगत करावें।

4. प्रस्तावित भारत बंद के सम्बन्धित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाये तथा किसी भी प्रकार की भ्रमित / तोडफोड की जानकारी प्राप्त होते ही त्वरित नियमानुसार कार्यवाही की जावे।

5. प्रस्तावित बंद के दौरान समस्त जोनल मैनेजर अपने अधीनस्थ आगारों से समन्वय रखते हुए सुरक्षित वाहन संचालन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे

भारत बंद के बीच स्कूलों की छुट्टी को लेकर आई बड़ी खबर

भारत बंद: शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आज आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द किया गया।