School Holiday भारत बंद के बीच स्कूलों की छुट्टी को लेकर आई बड़ी खबर Bharat Bandh

Jhunjhunu News भारत बंद के बीच स्कूलों की छुट्टी को लेकर आई बड़ी खबर

झुंझुनूं। एससी-एसटी वर्ग के वर्गीकरण व क्रीमी लेयर के फैसले को लेकर कुछ संगठनों की ओर से 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद आहन किया है। इस बीच झुंझुनूं में जिला कलेक्टर  ने संभागीय आयुक्त, आईजी व एसपी ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता कर कहा कि हम उपद्रव मचाने वालों के साथ सख्ती से पेश आयेंगे वहीं बंद के दौरान कोई कोई भी अनहोनी नहीं होगी हम सभी की सुरक्षा में पुलिस जाब्त लगाया गया है। सभी निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

भारत बंद के दौरान ये रहेगा परिवर्तन:

जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में 21 अगस्त को शराब की दूकानें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगी।

कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए जिले की राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का 21 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।

भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन ने ली बैठक


कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने करी तालमेल एवं सहयोग की भावना रखने की अपील


झुंझुनूं,  जिले में बुधवार को देशव्यापी अभियान ‘‘भारत बंद‘‘ को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं विभिन्न व्यापार मण्डलों, टैक्सी यूनियन सहित संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऎसा कोई वातावरण नहीं बने जो बाद में पीड़ादायक बन जाए। उन्होंने कहा कि सभी आपसी तालमेल एवं सहयोग की भावना रखें। उन्होंने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि उन्हें बंद के संबंध में जो भी आदेश या गाईड लाईन मिले उसे सभी लोगों तक कन्वे करें,ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो।


संर्घष समिति की ओर से बताया गया कि 21 अगस्त को सुबह 9 से 12 बजे तक सभी तहसील स्तर तक बंद का आह्वान किया गया है। इसके बाद जिले भर से समाज के लोग जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में एकत्रित होंगे। यहा से रैली निकाली जाएगी, जो रोड नम्बर 1 होते हुए कलेक्टे्रट पहुंचेगी, जहां पर सभा करने के बाद जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा।

बंद को शांतिपूर्ण एवं सफल बनाने के लिए संघर्ष समिति की ओर से वॉलिटियर्स नियुक्त किए गए है, जिसकी निगरानी में टीमें व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील करेगी। बंद शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसके लिए ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों की मद्द से निगरानी रखी जाएगी।


अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत जनहित में सभी आवश्यक एवं आपातकालिन सेवाएं जैसे चिकित्सा, पेयजल, शिक्षण संस्थाएं, सावर्जनिक परिवहन, रेल सेवा, पेट्रोल पम्प, विद्युत, बैंक आदि बंद से मुक्त रहेंगे।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह,  आरएएस हवाई सिंह यादव, डीटीओ मखनलाल जांगिड़, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा, सीडीईओ अनुसुईया, सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, जिला शिक्षा अधिकारीे माध्यमिक सुभाष ढाका समेत विभिन्न अधिकारीगण मौजूद रहे।