Jhunjhunu News in Hindi | झुंझुनूं न्यूज | झुंझुनू समाचार – हत्या के आरोपी पर पुलिस फायरिंग के मामले में आया नया मोड़

Jhunjhunu News हत्या के आरोपी पर पुलिस फायरिंग के मामले में आया नया मोड़

सूरजगढ़ : कुशलपुरा गांव में क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों की हुई बैठक, रिंकू सिंह पर पुलिस की ओर से फायरिंग कार्रवाई पर उठाए सवाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सूरजगढ़ और सुल्ताना थानाधिकारी पर कार्रवाई की मांग, झुंझुनूं SP से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय, ज्ञापन के जरिए तीन दिन का अल्टीमेटम, आंदोलन की दी चेतावनी, महपालवास गांव निवासी अमित हत्याकांड में आरोपी है रिंकू, 13 अगस्त को घटना स्थल पर तस्दीक के दौरान हुई थी घटना


आरोपी की मां पुष्पा बोली- मेरे बेटे रिंकू सिंह ने मुझे बताया, जबरदस्ती मुझ पर की फायरिंग, दूसरे के साथ बेरहमी से मारपीट, सूरजगढ़ एसएचओ सुखदेव सिंह ने चलाई थी रिंकू सिंह पर गोली

मीटिंग के दौरान वक्ताओं ने बताया कि 6 अगस्त की शाम को महपालवास में तलवार और पिस्टल से हमला कर अमित उर्फ अंकित की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुशलपुरा के रिंकू सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

बाद में तफ्तीश के दौरान 10 अगस्त को पुलिस रिंकू सिंह और उसके साथी विकास, सुमित व दक्षित को लेकर वारदात में काम में लिए हथियार बरामद करने कुलोठ खुर्द के जोहड़ में पहुंची थी। राजपूत समाज के लोगों का आरोप है कि जोहड़ में पुलिस ने रिंकू सिंह के पैर में गोली मार दी थी।