ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग: दुकानदार घायल

झुंझुनूं जिले के बुहाना के सहड़ गांव में ज्वैलर्स को मारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सहड़ गांव में ज्वैलर्स की दुकान पर हुई फायरिंग, दुकानदार राहुल सोनी (मोनू) पर बाइक सवार दो युवकों ने चलाई गोलियां, दुकान पर बैठे मोनू उर्फ राहुल सोनी को मारी गोली, आंख के नीचे गोली लगने से घायल की हालत बनी हुई नाजुक

गंभीर घायल मोनू सोनी को सिंघाना से जयपुर किया रैफर, सूचना पर पचेरीकलां थानाधिकारी रणजीत सिंह पहुंचे मय जाब्ते के मौके पर

घटना के बाद जिलेभर में करवाई नाकाबन्दी

बाइक सवार बदमाश बताया जा रहा ज्वैलर्स के गांव का निवासी, ज्वैलर्स से फोन कर आधे घंटे पहले मांगी थी 30 लाख रुपए की रंगदारी