शेखावाटी में फायरिंग: सरपंच के बेटे को लगी गोली

चूरू के सादुलपुर में फायरिंग का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरु SP राजेश मीना के नेतृत्व में जारी है आरोपियों की तलाश, फायरिंग में घायल युवक 28 वर्षीय पुनीत गोस्वामी का हिसार में जारी है इलाज, पुनीत की गर्दन पर लगी गोली को निकालने का चिकित्सक कर रहे हैं प्रयास, DSP इस्लाम खान टीम के साथ पैदल रोही में कर रहे हैं आरोपियों की तलाश

रातभर से सुबह तक गिरफ्तारी नही होने पर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जताया आक्रोश, एसपी राजेश मीना के अनुसार शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप

तीन आरोपियों को और पुलिस ने लिया है हिरासत में अन्य आरोपियों की तलाश में जिलेभर में जारी है नाकाबंदी

इंदासर गांव में देर रात्रि को हुई फायरिंग

लुटेरों ने की फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, सरपंच सुनील गोस्वामी के पुत्र को लगी है गोली, हरियाणा के बताए जा रहे बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे हरियाणा के हैं जिनमें से दो भिवानी जिले के बताए जा रहे हैं। यह लोग रात को सरपंच के घर में घुस गए थे, उसी दौरान सरपंच की पत्नी जाग गई। महिला ने हल्ला मचाया तो उनका बेटा पुनीत भी जाग गया उसने एक लुटेरे को दबोच लिया। इस पर दूसरे ने पुनीत पर गोली दाग दी। वह गोली पुनीत के कंधे पर लगी है

12घण्टे में सभी आधा दर्जन आरोपियों को लिया गिरफ्त में,
सभी आरोपी है गाजियाबाद के लोनी निवासी,
भूरा,राजकुमार,सागर, गुलशन उर्फ गोली, राजू उर्फ नन्हे, लिखमी उर्फ लक्ष्मण को किया गिरफ्तार,
आरोपी 50 से अधिक डकैती की वारदातों को दे चुके अंजाम,
राजस्थान,हरियाणा, गुजरात,दिल्ली यूपी सहित
आधा दर्जन राज्यो में कर चुके हैं डकैती,
डीएसपी इस्लाम खान के नेतृत्व में पुलिस टीमो ने दी दबिशें,
क्रोश फायरिंग में घायल लिखमी उर्फ लक्ष्मण को किया चूरु रेफर