अश्लील वीडियो वायरल कर फिरौती की धमकी देने का मामला
गुढ़ागौड़जी पुलिस ने एक किन्नर को किया गिरफ्तार, आरोपी किन्नर लक्ष्मणगढ़ कस्बे में किराये का मकान लेकर रह रहे थे
व्हाटसएप ग्रुप में पीड़ित किन्नर के निजी लाइफ का किया वीडियो वायरल, वीडियो हटाने के लिए कहा तो आरोपियों ने बधाइयों के लिये क्षेत्र देने की मांग की, उदयपुरवाटी पुलिस थाने में वीडियो वायरल करने के नाम पर फिरौती मांगने का हुआ था मामला दर्ज, पुलिस के उच्च अधिकारियों ने गुढ़ागौड़जी पुलिस को सौंपी जांच
पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर एक आरोपी माही किन्नर को किया गिरफ्तार, आरोपी को आज न्यायालय में किया जाएगा पेश
पुलिस के अनुसार किन्नर माही को अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जिले की एक किन्नर ने सोमवार को माही सहित दो लोगों के खिलाफ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी ने कर किन्नर माही को गिरफ्तार किया है।
आज से यहाँ लगेंगे महंगाई राहत कैंप
झुंझुनूं जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंप के तहत 26 व 27 जून को ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय स्तर पर दो दिवसीय मोबाइल कैंप आयोजित किए जाएंगे । अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि सोमवार एवं मंगलवार को झुंझुनू ब्लॉक के आबूसर, चिड़ावा के गोवाला, सिंघाना का कैंप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना, अलसीसर ब्लॉक के कोलिण्डा एवं लूटू, नवलगढ़ के बुगाला एवं जाखल में वही नगरपालिका पिलानी के वार्ड 28 का कैंप विश्वकर्मा मंदिर पिलानी एवं वार्ड 32 का कैंप मालियों की धर्मशाला राजपुरा पिलानी में, नगरपालिका उदयपुरवाटी के वार्ड 28 का कैंप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सात बत्ती एवं वार्ड 34 का कैंप राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बावड़ी में, नगर परिषद् झुंझुनू के वार्ड 55 व 56 का कैंप सेठ मोतीलाल कॉलेज में, नगरपालिका गुढ़ा गोडजी के वार्ड 21 का कैंप पुरानी तहसील ऑफिस के पास रामलीला मैदान गुढ़ा गोडजी में दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप के शिविर आयोजित किए जाएंगे ।