शेखावाटी में एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया
नीमकाथाना इलाके के सदर थाना क्षेत्र में गुहाला नाके के पास गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एक बाइक सवार पर फायरिंग कर दी।
फायरिंग में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गुहाला अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर किया गया। फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हे नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि कोटपूतली से व्यापारियों के साथ वारदात करके अपराधी मौके से फरार हो गए। जिनकी लोकेशन नीमकाथाना की तरफ थी। पुलिस की ओर से नाकाबंदी करवाई गई।
नाकाबंदी के दौरान चला गांव में बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारी और वहां से फरार होते हुए गुहाला में नाकाबंदी तोड़ी और एक व्यक्ति को बाइक छुड़ाने की कोशिश में गोली मार दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनका पीछा कर उन्हे पकड़ लिया। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हे नीमकाथाना के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार कोटपूतली पेट्रोल पंप पर मारपीट फायरिंग रंगदारी के मामले में बानसूर का रहने वाला हार्डकोर अपराधी रविंद्र उर्फ बल्लू बालास उर्फ बलराम व नितीश और उसके साथियों ने सारुण्ड पेट्रोल पंप पर मारपीट रंगदारी और फायरिंग की थी। उसके बाद कोटपूतली में एक पेट्रोल पंप पर रंगदारी को लेकर धमकी दी थी। जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया गया।
इस दौरान भागते समय गुहाला में एक बाइक सवार युवक से बाइक छीनने के दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल उदयपुरवाटी निवासी मोहित सैन है। जिसे गुहाला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए