बैंक डकैती की योजना बनाते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंघाना: बैंक डकैती की योजना बनाते चार शातिर बदमाश अवैध हथियारों के जखीरो के साथ गिरफ्तार

सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई…. हथियारों के जखीरों के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार… बैंक डकेती होने से पहले की आरोपियों को पकडा….. चार बदमाशों को हथियारों के साथ दबोचा….. आईसीआईसीआई बैंक को लूटने की बना रहे थे योजना…..आरोपी सत्यवीर निवासी भालोठ, दीपक उर्फ फोजी निवासी हरियाणा, अशोक निवासी देवता व प्रवीण कुमार निवासी सुलताना का बास को पकडा…. आरोपियों के कब्जे से पिस्तोल, पांच जिंदा कारतूस व दो देशी कट्टा व एक तलवार की बरामद….. एक आरोपी प्रदीप निवासी हरियाणा बाइक लेकर हुआ फरार…..गिरफ्तार आरोपियों में सत्यवीर पचेरी कलां थाने का हिस्ट्रीशटर…. थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई…. कार्यवाही में विशेष योगदान सुरेंद्र काजला और अजय भालोठिया का रहा।
एएसपी तेजपाल सिंह ने मामले का किया खुलासा।