सीकर ACB की झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई, ASI चढ़ा ACB के हत्थे।
पिलानी पुलिस थाने का रिश्वतखोर ASI चढ़ा A B के हत्थे।
झुंझुनूं: पिलानी थाने का पिपली चौकी इंचार्ज हुआ ट्रैप, ACB ने दिलीप कुमार को 25 हजार की घूस लेते किया ट्रैप, मुकदमे में से नाम हटाने की एवज में मांगी थी रिश्वत, ACB DSP जाकिर अख्तर ने दिया कार्रवाई को अंजाम।
सीकर एसीबी ने झुंझुनूं के पिलानी थाने की पिपली चौकी प्रभारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई से रिश्वत के 25 हजार रुपए बरामद कर लिए गए। रिश्वत की राशि मारपीट के मामले में नाम हटाने के लिए मांगी गई थी। आरोपी एएसआई दलीप पूनिया ने नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी, इसके बाद सौदा 25 हजार रुपए में तय हुआ। सीकर एसीबी के एएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी छापड़ा निवासी समुद्र सिंह ने परिवाद पेश किया था। परिवार में चार मार्च की एक शादी समारोह था। इस समारोह में परिवार में आपस में झगड़ा हो गया। पिलानी थाने में मामला दर्ज हुआ। इस मामले की जांच पिपली चौकी प्रभारी दलीप सिंह कर रहे थे। परिवादी ने आरोप लगाया है इस मामले में परिवार के तीन लोगों के नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद परिवादी ने सीधे एसीबी जयपुर मुख्यालय पर संपर्क किया। इसके बाद सीकर एसीबी के एएसपी जाकिर अख्तर ने सत्यापन करने की जिम्मेदारी दी गई। आरोपी ने 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इसके बाद परिवादी को 25 हजार रुपए देकर भेजा गया। आरोपी दिलीप पूनिया ने रिश्वत की राशि प्राप्त कर ली। एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।