Gadar 2 Trailer Released: साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी के साथ तार सिंह की पर्दे पर 22 साल बाद वापसी हुई है.
फिल्म के ट्रेलर में तारा सिंह के किरदार में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं, सकीना के रोल में अमीषा पटेल कमबैक कर रही हैं. गदर 2 फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. गदर 2 के फिल्म के पहले पार्ट के डायरेक्टर अनिल शर्मा ही डायरेक्ट कर रहे हैं.
दमदार है गदर 2 का ट्रेलर
तीन मिनट दो सेकंड के ट्रेलर के मुताबिक गदर 2 की कहानी पहले पार्ट से 24 साल आगे बढ़ चुकी है. साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. तारा सिंह और सकीना का बेटा चरणजीत सिंह उर्फ जीते भी बड़ा हो गया है.
पाकिस्तान वाले तारा सिंह से बदला लेने के लिए उसके बेटे को बंदी बना लेते हैं और फिर तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचता है। आकर तहलका मचा देता है। वह अपने परिवार की खातिर हर किसी से लड़ जाता है।
गदर 2: द कथा कंटिन्यूज 2023 की एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह 2001 में आई फिल्म ग़दर: एक प्रेम कथा का भाग दो है। फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दिखाई जायेगी।