लुटेरी महिलाओं की गैंग ने लाखों की ज्वेलरी चुराई, दुकानदार को बातों में उलझाकर किया हाथ साफ

झुंझुनूं जिले के पिलानी कस्बे के मुख्य बाजार में एक ज्वेलरी शॉप पर सोमवार को महिलाओं की एक गैंग ने लूट को अंजाम दिया । ज्वैलर को बातों में उलझाकर ये महिलाएं गोल्ड की 23 लाख की ज्वेलरी पार कर ले गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीड़ित ज्वैलर कृष्ण सोनी ने बताया कि पिलानी के मेन मार्केट में गढ़ स्कूल के पास हमारी रामकरण सोनी गाडोली वालों की ज्वेलरी शॉप है। सोमवार को शाम 5 बजे के करीब 4 महिलाएं शॉप पर आईं। उनके साथ एक छोटा बच्चा भी था।

सीआई रणजीत सिंह सेवदा सूचना पर | ज्वैलरी शॉप पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने प्राप्त की है, जिसमें कुछ महिलाओं की तस्वीर दिखाई दे रही है। ज्वैलरी व्यवसायी के अनुसार बोलचाल के लहजे से महिलाएं मध्यप्रदेश की लग रही थी ।

व्यापारी कृष्ण सोनी के परिचित व अन्य लोग भी वारदात की जानकारी मिलने पर सक्रिय हुए तथा अपने स्तर पर महिलाओं की तलाश में जुट गए। पुलिस ने भी कस्बे के सभी बस स्टैंड, बाहर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों सहित अन्य | जगहों पर लुटेरी महिलाओं की गैंग की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना किया है।