Gas Cylinder Subsidy राजस्थान में 1 सितंबर से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर: 68 लाख परिवार को होगा फायदा, बैंक खाते में आएगी सब्सिडी

Gas Cylinder Price राज्य सरकार की रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में पात्र परिवारों को रविवार से 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस योजना में प्रधानमंत्री उज्वला योजना और चयनित बीपीएल परिवारों के साथ साथ प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के परिवार भी शामिल होंगे। प्रत्येक पात्र परिवार को एक साल में अधिकतम 12 घरेलू गैस सिलेंडर ही 450 रुपए में मिलेंगे। इससे ज्यादा सिलेंडर लेने पर अतिरिक्त सिलेंडरों पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अब घर बैठे खुद से करे LPG Gas कनेक्शन में E-KYC अपडेट, जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

इस योजना में झुंझुनूं जिले के 3.17 लाख परिवार शामिल होंगे। इनमें केन्द्र सूची के बीपीएल, स्टेट सूची के बीपीएल, अंत्योदय राशन कार्डधारक और खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों को ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा। योजना का संचालन रसद विभाग करेगा और सभी घरेलू गैस कंपनियां हर महीने घरेलू गैस सिलेंडर लेने वाले पात्र परिवारों की सूची रसद विभाग को भेजेगी। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना में शामिल होकर सब्सिडी ले रहे परिवारों को केंद्र की सब्सिडी घटाकर 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

68 लाख NFSA उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ


आपको बता दें आंकड़ों के अनुसार अभी राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं, इसके अलावा उज्जवला और बीपीएल कनेक्शन के करीब 70 लाख परिवार हैं जिन्हें पहले से ही 450 का सिलेंडर दिया जा रहा हैं, लेकिन अब 450 की कीमत का सिलेंडर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट में शामिल परिवारों को भी मिलेगा, जिनकी संख्या 68 लाख हैं. आपको बता दें 68 लाख अतिरिक्त परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर देने पर प्रदेश सरकार के वित्तीय कोष पर करीब 200 करोड़ रुपए का भार आएगा

जानिए अभी कितनी है घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत


आपको बता दें तेल कंपनियों के अनुसार राजस्थान में 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं. जिन्हें अभी 14.5KM का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में और कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1680 रुपए हैं, गैस कनेक्शन उपभोक्ता की खपत, डिमांड और गैस उत्पादन और गैस कंपनियों के समय समय पर रिव्यू के हिसाब से गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और कमी होती रहती हैं.

एक साल में रियायती दर पर मिलेंगे 12 सिलेंडर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन क की मानें मानें तो हर पात्र परिवार को हर महीने एक सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा। यानी एक साल में कुल 12 गैस सिलेंडर मिलेंगे। हालांकि, सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को उतने ही पैसे देने होंगे। जितना सामान्य परिवार देता है। गैस सिलेंडर की एंट्री होने के बाद ग्राहक के जनाधार से जुड़े बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा आ जाएगा। अभी गैस सिलेंडर 850 रुपए में मिल रहा है। तो गैस रिफिलिंग कराते समय तो पूरा पैसा देना होगा। लेकिन जैसे ही उसकी एंट्री हो जाएगी। वैसे ही खाते में 400 रुपए आ जाएंगे।

Gas Cylinder ₹450: अब सिर्फ ₹450 में प्राप्त करें एलपीजी गैस सिलेंडर, जिन्हें लाभ होगा, उनकी सूची जारी

बीपीएल व स्टेट बीपीएल श्रेणी में करीब 34 हजार परिवार

जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया ने बताया कि वर्तमान में जिले में 3 लाख 17 हजार 847 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल है। न है। इनमें बीपीएल में 24 24683 परिवार, स्टेट बीपीएल में 9185 परिवार, खाद्य सुरक्षा योजना में 274991 परिवार और अंत्योदय राशन कार्ड के 8988 पात्र परिवार हैं। जिले में इन परिवारों को 450 रुपए में एक सिलेंडर प्रति महीने मिलेगा। उन्होंने बताया कि अनुदान राशि राज्य सरकार द्वारा मासिक आधार पर उपभोक्ता के जनाधार से लिंक बैंक खाते में स्वतः जमा कर दी जाएगी। जिले में वर्तमान में करीब 4.76 लाख घरेलू व कामर्शियल गैस उपभोक्ता हैं। जिनमें से 381070 सामान्य गैस उपभोक्ता हैं। जिनको बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर मिल रहा हैं। वहीं 158765 उज्ज्वला कनेक्शन धारक उपभोक्ता हैं। जिनको केन्द्र सरकार की सब्सिडी योजना में सिलेंडर मिलता है