झुंझुनूं: गुढ़ा रोड गोल्डन सिटी के पास मिले शव प्रकरण में बड़ा अपडेट
मृतक की शिनाख्त निजामपुरा गांव निवासी 16 वर्षीय अरबाज के रूप में हुई। युवक ने मरने से दो दिन पहले भी युवक ने इंस्टाग्राम में रील भी बनाई थी
नाबालिग की मौत से पहले की वाट्सअप चेट सामने आई
पुलिस जांच में लड़के के मोबाइल से चैटिंग मिली है। उसके किसी लड़की को मैसेज किए हैं। वॉट्सऐप चैट के कई स्क्रीन शॉट सामने आए हैं। इसमें जहर के साथ लड़के ने खुद के फोटो खींचे और लिखा- गुड बाय मेरी जान, शाम तक सुन लोगे मेरे बारे में।
एक चैट में यह भी लिखा है- आइ एम सॉरी, लव यू। कभी किसी के साथ ऐसा मत करना प्लीज। मासूम दिल के साथ मत खेलना। मैं तड़पने लगा हूं तो ये कदम उठा रहा हूं। सॉरी, लव यू।
विस्तृत खबर
सड़क किनारे मिला युवक का शव, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस