UPI Circle Feature: UPI के जरिए पेमेंट करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस बीच NPCI एक नया फीचर UPI Circle लेकर आया है। जिसका ऐलान RBI की ओर से हाल के दिनों में किया गया है। इससे यूजर्स बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट कर सकते हैं। इसमें दिन भर में 5000 रुपये तक खर्च कर सकते हैं
अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है, लेकिन यूनिफाइड इंटरफेस पेमेंट सिस्टम यानी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो टेंशन मुक्त हो जाइये। बैंक अकाउंट नहीं होने पर भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अब UPI यूजर्स के लिए UPI Circle फीचर में कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं। इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से लॉन्च किया गया है। इस फीचर का ऐलान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हाल के दिनों में किया है। इस नए फीचर के आने से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी जो शेयरिंग इज केयरिंग पर भरोसा करते हैं।
आज भी घर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनमें परिवार के मुखिया के पास बैंक अकाउंट लेकिन घर में बुजुर्गों, बच्चों और घर में रहने वाली महिलाओं के पास बैंक अकाउंट नहीं है। ऐसे में ये सभी लोग पेमेंट के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। इसीलिए UPI Circle फीचर ऐसे ही लोगों की मदद के लिए लॉन्च किया गया है।
UPI Circle Feature – जाने कैसे काम करेगा ये फीचर?
• यूपीआई सर्कल फीचर का लाभ प्राप्त कर सकते है उन्हे हम, बताना चाहते है कि, UPI Circle Feature का लाभ प्राप्त करने के लिए दो प्रकार के यूजर्स होते है जैसे कि – प्राईमरी व सेकेंड्री होते है और प्राईमरी यूजर्स के पास खुद का बैंक अकाउंट होता है जिसमे प्राईमरी यूजर आसानी से सेकेंडरी यूजर को जोड़ सकते है, कुछ लिमिट लगा सकते है और पेमेंट का फुल एक्सेस दे सकते है और इस फीचर का लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।