मुक्तिधाम में मिला युवक का अधजला शव
नवलगढ़ पुलिस थाने के पास मिला शव शव को रात में किया गया था जलाने का प्रयास
सुबह सफाई के लिए पहुंचे लोगों ने पुलिस को दी सूचना
नवलगढ़ थाने के ठीक पास में स्थित भूतनाथ मुक्ति धाम में आज एक व्यक्ति को रात को जलाने का मामला सामने आया है ।
इस मामले में युवक है लगभग ४० से ५० वर्ष का लग रहा हैं। मौके पर ऐसा लग रहा हैं कि जलाने के बाद संघर्ष जैसा भी प्रतीत दिख रहा हैं।
सूचना के बाद प्रशिक्षु आरपीएस कृष्णराज जांगिड़ व एसआई गिरधारी लाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना को लेकर जानकारी जुटाई। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाल रही हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्कॉड ओर एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। डॉग स्कॉयड टीम और एसएफएल टीम मौके से साक्ष्य जुटाएगी। रात को मुक्तिधाम में शव जलाने को लेकर स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई है।
नवलगढ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। युवक हत्या की आशंका जताई जा रही है।