Viral Video सड़कों पर नोटों की बारिश! लूटने के लिए मची लोगों में होड़, युवक गिरफ्तार…देखें वीडियो

सड़कों पर नोटों की बारिश! लूटने के लिए मची लोगों में होड़, युवक गिरफ्तार…देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर की सड़कों पर नोटों की बारिश

एक युवक ने चेहरे पर मुखौटा लगा कार पर चढ़ उड़ाए नोट

नोट लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़, वाहन रोक कर लोग लूटने लगे नोट, जिसके चलते गौरव टावर पर हुआ ट्रैफिक जाम

किसी अनजान व्यक्ति ने वीडियो बना किया सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंचा वायरल वीडियो, जवाहर सर्किल थाना पुलिस जुटी वीडियो की पड़ताल में, एक-दो दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो..!

राजस्थान के जयपुर में एक युवक ने #moneyheist ‘ स्टाइल में कार पर चढ़कर नोट बरसाए,लंबा जाम लग गया। आरोपी युवक का कहना उनसे मजाक में ऐसा किया सड़क पर नोट उड़ा रहा था, तो नोट चुनने वाले लोगों की भीड़ की वजह से लंबा जाम लग गया।

युवक ने सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए यह हरकत की। उल्लेखनीय है कि ऐसा फिल्मी सीन आपने हाल ही आई वेबसीरीज ‘Money Heist’ में बताया गया कि युवक ने 10 और 20 रुपये के ही नोट उड़ाए। नोट उड़ाने का यह सिलसिला करीब 15-20 मिनट तक चला

युवक की हुई पहचान: डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है. वीडियो के आधार पर नोट उड़ाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. युवक अपने पिता की गाड़ी मांग कर लाया था और नोट उड़ा रहा था. युवक ने पुलिस को बताया कि उसने केवल फन के लिए यह किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उड़ाए गए नोट असली थे या नकली.

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया वायरल वीडियो के आधार पर युवक जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.