तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी पलटी: एक की मौत, दो घायल

लालपुर के पास बोलेरो गाड़ी पलटी: एक की मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
नॉन स्टॉप पांच पलटी खाई बोलेरो ने, पिलानी के राकेश मेघवाल की मौत, अगले महीने ही होने वाली थी शादी

झुंझुनूं के लालपुर में एक सड़क हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमे तेज रफ्तार गाड़ी सड़क पर अनियंत्रित होकर अचानक पलट जाती है। हादसे में गाड़ी चालक सहित तीन जने घायल हो गए ।

दरसअल लालपुर गांव मे सड़क पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने सामने आ रही गाड़ी को साइड देते समय अनियंत्रित हो गई ।

मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे के शिकार गाड़ी सवारों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हादसे का प्रमुख कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

एक की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार इस हादसे में झुंझुनूं के पिलानी के खड्डा बस्ती निवासी राकेश की मौत हो गई। कार में राकेश के अलावा ड्राइवर नयूम भी था, जिसकी हालात गंभीर है। नयूम भी पिलानी की खड्डा बस्ती के रहने वाला है। बुधवार शाम को बोलेरो कार से वे झुंझुनूं से मंड्रेला की तरफ जा रहे थे।