हिमांशु जोशी हुए राज्यपाल के हाथों से सम्मानित।
बीटेक में पूरे राजस्थान में पाया था तीसरा स्थान।।फतेहपुर शेखावाटी। कस्बे के वार्ड नंबर 31 रिणवा के मोहल्ले के रहने वाले हिमांशु जोशी पुत्र श्री श्यामसुंदर जोशी राज्यपाल के हाथों से सम्मानित हुए हैं। हिमांशु जोशी के बड़े भाई अभिषेक जोशी ने बताया कि हिमांशु ने 2017 से 2021 तक राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी जिसमें कुल 87 विश्वविद्यालयों में हिमांशु जोशी को तीसरा स्थान मिला था लेकिन 2021 में कोराना काल के चलते दिशांत सम्मान समारोह का आयोजन नहीं किया गया था ऐसे में 1 मार्च बुधवार शाम को कोटा के श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम हॉल में इस दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता राजस्थान के राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र द्वारा की गई तो वही कार्यक्रम में कॉलेज के कुलपति एस के सिंह, असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ वी के जैन भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे इन सभी के हाथों से हिमांशु जोशी को कॉलेज की डिग्री और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
2021 मे हुआ गेट के जरिए
एम टेक के लिए प्रवेश।।
बचपन से ही पढ़ने लिखने में होशियार हिमांशु जोशी का
बी टेक के बाद 2021 में ही गेट के जरिए एम टेक ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र हरियाणा में चयन भी हो गया जहां हिमांशु जोशी फिलहाल एम टेक की अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।।।