निजी बस और कैंपर जीप भिड़ंत, दर्जनों घायल

निजी बस और कैंपर जीप भिड़ंत, दर्जनों घायल:तीन लोगों को गंभीर हालत में जयपुर किया रेफर; बावड़ी स्टैंड के पास हुआ हादसा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय संख्या 52 पर बावड़ी गांव के पास बस और केम्पर गाड़ी के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत हादसे में 23 लोग हुए गंभीर घायल आस पास के लोगों ने सभी घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों कि हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया वहीं शेष एक दर्जन से अधिक लोगों का रींगस सीएचसी में उपचार चल रहा है जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे बस गलत दिशा में आ रही थी तभी सामने से आ रही बोलेरो केंम्पर गाड़ी से भिड़ंत हो गई वहीं हादसे के बाद राष्ट्रीय संख्या 52 पर लम्बा जाम लग गया सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना कि जानकारी ली

मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एडवोकेट सांवर चौधरी ने बताया कि निजी बस में सवार होकर महिलाएं और पुरुष लाखनी गांव में भात भरकर पटवारी का बास जा रहे थे। इस दौरान बावड़ी बस स्टेंड के पास जयपुर से सीकर की ओर जा रही कैंपर जीप व बस में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद कैंपर जीप व बस में सवार घायलों ने कोहराम मचा दिया। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को वाहनों से निकालकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार घायल रामनिवास खर्रा निवासी पटवारी का बास को जेडी हॉस्पिटल और कैंपर सवार प्रवीण बाजिया बेटा गोवर्धन बाजिया निवासी नानी सीकर और सचिन निवासी कैलाशी को इलाज के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां पर तीनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया। इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिनको के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।