Shekhawati Utsav शेखावाटी उत्सव में मुख्यमंत्री ने नेक्सा एवरग्रीन घोटाले के पीड़ितों की सुनी व्यथा

शेखावाटी उत्सव में मुख्यमंत्री ने नेक्सा एवरग्रीन घोटाले के पीड़ितों की सुनी व्यथा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री

सीकर, 12 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव के समापन समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के संकल्प के साथ राज्य सरकार कार्य कर रही है। इस वर्ष के बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों, श्रमिकों, आम उपभोक्ताओं तथा वृद्धजनों सहित सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी वीरों की धरती रही है। उन्होंने कहा कि शेखावाटी से संबंध रखने वाले उद्योगपति पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं। देश की रक्षा करने में भी शेखावाटी के लोग अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। श्री गहलोत ने कहा कि शेखावाटी उत्सव में शामिल होकर गर्व की अनुभूति हो रही है। यह उत्सव क्षेत्र की संस्कृति एवं परम्परा को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दौरान प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार कैलाश खेर द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।

चहुंमुखी विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित

श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख रुपए के निःशुल्क उपचार के साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। इसमें किडनी, लीवर, हार्ट एवं अन्य अंग प्रत्यारोपण जैसे जटिल उपचार भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का बजट में प्रावधान किया गया है। साथ ही, 100 यूनिट तक की छूट देने से लगभग एक करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य हो जाएंगे। इससे आमजन को महंगाई की मार से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय रहा है। प्रदेश में लगभग 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। साथ ही, इस बार के बजट में न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिए जाने के लिए भी प्रावधान किया गया है।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री तथा लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच रहा है। उन्होंने सीकर में विश्वविद्यालय, चिकित्सा महाविद्यालय तथा लक्ष्मणगढ़ में जिला अस्पताल के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

इस दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, लक्ष्मणगढ़ की कक्षा 9 की छात्रा सुश्री पलक पाराशर ने अंग्रेजी में संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बाल-गोपाल योजना तथा निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। प्रगतिशील किसान श्री कुरडाराम धाबाई ने किसानों को बिजली बिल में छूट तथा अलग से कृषि बजट पेश करने की राज्य सरकार की पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी श्री बीरबल मेघवंशी ने बताया कि उनकी हार्ट सर्जरी चिरंजीवी योजना के माध्यम से निःशुल्क हुई।

इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, विधायक फतेहपुर श्री हाकम अली, श्री महादेव सिंह खंडेला, विधायक ​नीमकाथाना श्री सुरेश मोदी, दांतारामगढ़ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह, सीकर विधायक श्री राजेन्द्र पारीक, श्री रफीक खान, युवा बोर्ड अध्यक्ष श्री सीताराम लांबा,
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पारासर, राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री खानुखान बुधवाली, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव तथा पुलिस अधीक्षक श्री करण शर्मा, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता ​गठाला, लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका चैयरमेन मुस्तफा कुरैशी, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

नैक्सा एवरग्रीन घोटाले के पीड़ितों की सुनी व्यथा

इससे पहले श्री गहलोत ने नैक्सा एवरग्रीन घोटाले के पीड़ितों से संवाद किया। पीडितों ने बताया कि घोटाले में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों, सेवानिवृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ धोखा हुआ है। यह घोटाला करोड़ों रुपए का है। श्री गहलोत ने पीड़ितों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रकरण की पूरी जांच की जाएगी तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।