Jhunjhunu News हिस्ट्रीशीटर कोचिया का शव मिलने से फैली सनसनी : आठ महीने पहले जेल से छूटा था

Jhunjhunu News in Hindi झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। एक हिस्ट्रीशीटर लावारिस हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सुलताना के हिस्ट्रीशीटर शौकीन उर्फ कोचिया का गुरुवार शाम शहर के खेतड़ी रोड स्थित बिग मार्केट के बेसमेंट में शव मिला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन से यहीं शराब पीकर घूम रहा था शाकिन उर्फ कोचिया। हिस्ट्रीशीटर शौकीन उर्फ कोचिया सुलताना कस्बे का रहने वाला था।

हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज थे। पहले चिड़ावा अब सुलताना थाने का हिस्ट्रीशीटर था शौकीन उर्फ कोचिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चिड़ावा के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। एचएस शौकीन के भाई रफीक ने मुर्दाघर में उसकी शिनाख्त की।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की तलाशी ली तो उसके कपड़ों से 4180 रुपए, मोबाइल चार्जर व बीड़ी बरामद हुई। निकट ही शराब के खाली पव्वे व डिस्पोजल गिलास भी पड़े थे।