Crime News : सोशल मीडिया में हथियारों के साथ फोटो डालना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jhunjhunu News सोशल मीडिया साइट पर रिवॉल्वर के साथ खुद का फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद उसे हथियार उपलब्ध कराने वाले एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
City Physiotherapy Jhunjhunu



थानाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कस्बे के वार्ड 8 स्थित रामदेव मंदिर के निकट एक लड़का खड़ा है जिसने सोशल मीडिया साइट पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया है। इस पर मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपना नाम मंड्रेला के वार्ड 8 निवासी 19 वर्षीय कैफ बताया।

पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक रिवॉल्वर बरामद हुआ जिसका लाइसेंस उसके पास नहीं था। पुलिस ने कैफ को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर रिवॉल्वर को जब्त कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त रिवॉल्वर एक बालक से खरीदा है। इसके बाद पुलिस ने बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया। उक्त मामले पर सुल्ताना थानाधिकारी अनुसंधान कर रहे हैं।

गठित पुलिस टीम में मंड्रेला थानाधिकारी रविन्द्र कुमार, सुल्ताना थानाधिकारी कैलाशचंद, एएसआई रतनलाल, हैड कांस्टेबल सावरमल, कांस्टेबल हरेंद्र, मनोज कुमार, कुलदीप, दिनेश कुमार व नरेंद्र शामिल थे।