पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय कटराथल सीकर के रसायन शास्त्र के पेपर आउट करने के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
उच्चाधिकारियों का निर्देशन व पर्यवेक्षण:- श्रीमान महानिरीक्षक सीकर रेंज सीकर श्री सत्येन्द्र सिंह आई.पी.एस व श्रीमान उप महानिरीक्षक जिला सीकर श्री परीस देशमुख आई.पी.एस के द्वारा वाछित अपराधी का खुलासा करने तहत प्राप्त निर्देशो की पालना में श्री गजेन्द्र सिंह जोधा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर व श्री नरेन्द्र कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत सीकर ग्रामीण के निकटतम सुपरविजन के तहत मन थानाधिकारी मुकेश कुमार उनि, थाना दादिया के निर्देशन में थाना दादिया पर टीम का गठन किया गया।-
घटना का विवरण:-
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर अरिंदम बासु ने 8 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि यूनिवर्सिटी में 29 जनवरी से 14 फरवरी तक दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक की पारी में फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा कई सेंटर पर हो रही है। 8 फरवरी को 12:30 बजे यूनिवर्सिटी को सूचना मिली कि 2:30 बजे जो केमिस्ट्री का पेपर होने वाला है। वह शैलेष नाम मो.नं. 8690854551 के किसी लड़के के पास है, जो पैसे लेकर दूसरों को वह पेपर देने का वादा कर रहा है।
प्रशन पत्र लीक होने का मामला ‘संवेदनशील तथा अति गम्भीर है यदि सूचना सही है तो सम्बन्धित / संबधितो के विरूद्ध सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए श्री शैलेष को पकड़ना तथा उसके मोबाईल को जब्त किया जाना एवं उसमे मौजूद उल्लेखित प्रशन पत्र की कॉपी की पड़ताल करना सुनिश्चित करे।
टीम के द्वारा किये गये प्रयास व कार्यवाहीः- गठित टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित गति से अनुसंधान किया जाकर मुखबीर व तकनीकी सहायता से घटना में शामिल आरोपीगणो को गिरफतारी हेतु थानाधिकारी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम के द्वारा गुप्त रूप में आसुचना संकलित कर व अथक प्रयास कर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय कटराथल सीकर के रसायन शास्त्र के पेपर आउट करने वाले आरोपीगणो को नामजद कर 8 आरोपीगण शैलेष कुमार, सचिन कुमार, प्रिंस स्वामी, योगेश जैफ उर्फ राहुल अलकेश मीणा, लक्की सैनी, राहुल सैनी, पुनम चन्द सैनी को जिला झुन्झुन व नीमकाथना से अलग-अलग स्थानो से डिटेन किया जाकर गिरफतार किया गया।
वारदात का तरीका:- दिनांक 08.02.2024 को होने वाले रसायन विज्ञात के उक्त प्रशन पत्र को एक निजी महाविधालय में स्थित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से एक दिन पूर्व ही शिल्ड लिफाफे को खोलकर पैपर की मोबाईल से फोटो ले ली गयी और उसके बाद सोशल मिडिया के माध्यम से पैपर को आगे से आगे फॉरवर्ड किया गया उक्त आरोपी फोन पे के माध्यम से रूपये लेकर पैपर को फॉरवर्ड करते थे।
• गिरफ्तार अभियुक्तो का नामः-
1. शैलेष कुमार पुत्र श्री महेन्द्रसिंह जाति जाट उम्र 22 साल निवासी तोगडा खुर्द थाना सदर झुन्झुनू
2. सचिन कुमार पुत्र श्री सन्दीप कुमार जाति जाट उम्र 21 साल निवासी घरडाना खुर्द थाना सिधाना जिला झुन्झुनू
3. प्रिंस स्वामी पुत्र श्री राजेन्द्र स्वामी जाति स्वामी उम्र 19 साल निवासी नया तलाब तन फतेहपुरा थाना धोद जिला सीकर
4. योगेश जैफ उर्फ राहुल पुत्र श्री मुकेश कुमार जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी दुबडा थाना सदर नीमकाथाना जिला नीमकाथाना
5. अलकेश मीणा पुत्र श्री उम्मेदराम जाति मीणा उम्र 19 साल निवासी दुबडा थाना सदर नीमकाथाना जिला नीमकाथाना
6. लक्की सैनी पुत्र श्री जयभगवान सैनी जाति सैनी उम्र 20 साल निवासी प्रेम नगर ढाणी श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना
7. राहुल सैनी पुत्र श्री धर्मपाल सैनी जाति सैनी उम्र 19 साल निवासीछिलावाली तन महरौली पुलिस थाना श्रीमाधोपुर जिला नीमकाथाना
8. पुनम चन्द सैनी पुत्र श्री गजानन्द सैनी जाति सैनी उम्र 25 साल निवासी सुखपुरा तन गुरारा पुलिस थाना खण्डेला जिला सीकर