Paytm Payment Bank को बड़ी राहत…. RBI ने बढ़ाई मोहलत, अब इस तारीख तक जारी रहेंगी पेमेंट्स बैंक की सेवाएं
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम को बड़ी राहत देते हुए 15 दिन की छूट दी है. अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध सीमा 29 फरवरी से लागू नहीं होगी, बल्कि इसे 15 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है. अब Paytm Payments Bank पर प्रतिबंध 15 मार्च के बाद लागू होगा. इसका मतलब है कि पेटीएम वॉलेट, फास्टैग और ग्राहक खातों में लेनदेन 15 मार्च 2024 तक किया जा सकता है. इसके साथ ही आरबीआई ने पेटीएम को लेकर FAQ भी जारी किया है.
दरअसल, 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए पेटीएम की बैंकिंग सर्विस को बंद करने का आदेश जारी किया था, जिसे 29 फरवरी 2024 से लागू होना था, लेकिन अब इस तारीख में संशोधन किया गया है. RBI ने 31 जनवरी को कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर नियामक कार्रवाई की गई है, जिसके चलते पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में ट्रांजेक्शन, पेटीएम वॉलेट, फास्टैग और टॉपअप जैसी सर्विस 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगी.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के लिए नई समय सीमा इस प्रकार है:
1. 15 मार्च 2024 के बाद ग्राहक खातों, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में कोई और जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की अनुमति नहीं होगी। इस समयसीमा को 29 फरवरी, 2024 की पहले की तारीख से बढ़ा दिया गया है। हालांकि, ग्राहक अभी भी ब्याज, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप-इन या किसी भी समय रिफंड प्राप्त कर सकते हैं
2. ग्राहकों को अपने खातों, बचत बैंक खातों, चालू खातों, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि से अपनी शेष राशि को बिना किसी प्रतिबंध के अपनी उपलब्ध शेष राशि तक निकालने या उपयोग करने की अनुमति है। इस प्रावधान में कोई बदलाव नहीं है।
3. 15 मार्च, 2024 से पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहकों या वॉलेट धारकों की ओर से उपलब्ध शेष राशि की निकासी या उपयोग के उद्देश्य को छोड़कर, फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस, आदि सहित), बीबीपीओयू और यूपीआई सुविधा जैसी बैंकिंग सेवाएं प्रदान नहीं करेगा। हालांकि, निकासी या उपयोग के उद्देश्यों के लिए एईपीएस, आईएमपीएस और यूपीआई सहित फंड ट्रांसफर की अनुमति दी जा सकती है।
4. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा बनाए गए वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल अकाउंट 29 फरवरी, 2024 तक समाप्त कर दिए जाएंगे।