पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव : 65 आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 65 अधिकारियों के तबादले किए हैं। 9 डीआईजी और 39 जिलों के एसपी बदले गए हैं। दो आईपीएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
शेखावाटी के तीनों जिलों के एसपी बदले गए
झुंझुनूं एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई का अजमेर हुआ तबादला

ज्ञानचंद यादव होंगे झुंझुनूं जिले के नए एसपी
जयपुर शहर एसीपी से बनाया गया है झुंझनू का पुलिस कप्तान
मूलतः डाबला नीमकाथाना के रहने वाले आईपीएस ज्ञानचंद यादव प्रमोटी आईपीएस हैं, वे 1997 बैच के आरपीएस हैं। जून 2022 में सरकार ने उन्हें आईपीएस के पद पर प्रमोट किया था। आईपीएस के रूप में यह उनका दूसरा जिला होगा।
सीकर व चूरू के एसपी भी बदले गए।
6 आईपीएस को पदोन्नति के बाद पोस्टिंग
सीकर एसपी देशमुख परिस अनिल को पदोन्नति के बाद डीआईजी के पद पर पहली पोस्टिंग मिली, उन्हें डीआईजी एसओजी लगाया गया हैं। इसी तरह से विकास शर्मा को डीआईजी एसएसबी, डॉ राजीव प्रचार को डीआईजी इंटेलिजेंस, योगेश दाधीच को डीआईजी एसओजी, मनोज कुमार को डीआईजी सिविल राइट्स और राजेंद्र कुमार को डीआईजी एसडीआरएफ लगाया गया है।
लिस्ट में देखें किन-किन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर…


