महेंद्र जी भालोठिया ( सीबीईओ सूरजगढ़ ) के सेवानिवृति पर उनके निज निवास पर किया सम्मान
सूरजगढ़ के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र जी भालोठिया के सेवानिवर्ती कार्यक्रम में शिक्षा अधिकारियों के संगठन रेसा तथा श्री रोहिताश्व जी रणवा कांग्रेस नेता व चेयरमैन वि.वि.पिलानी प्रतिनिधि ने साफा पहनाकर व शॉल देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर श्री नीरज सिहाग ADEO , श्री संदीप पूनिया HM भोबिया , श्री हेमंत शर्मा HM कुलोठ , श्रीमती अंजू HM ढ’ढारिया, श्रीमती अनिता HM सिरसला आदि उपस्थित रहे ।