विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने की जनसुनवाई
कहा- कोई भी समस्या होने पर दिव्यांगजन कर सकते हैं व्यक्तिगत संपर्क
झुंझुनूं, 3 अप्रैल। राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विशेष योग्यजन राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा रविवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बिसाऊ और मलसीसर में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर जनसुनवाई की और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से आमजन को बताया।
उमाशंकर शर्मा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग जनों के हित में बेहतरीन कार्य कर रही है। किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को कोई भी समस्या हो, तो वह उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकता है। उनके समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने ऋण के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। विभिन्न सामाजिक संस्थानों द्वारा भी उनका सम्मान किया गया।