पुलिस ने कार्रवाई कर 270 पेटी अवैध शराब की बरामद, बरामद अवैध शराब की कीमत बताई जा रही 50 लाख रुपए
सुजानगढ़: सालासर थानाधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई
सालासर पुलिस ने जिला विशेष टीम के सहयोग से नाकाबंदी कर ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 50 लाख रुपए की शराब जब्त की। एसएचओ अमर सिंह के अनुसार सूचना के आधार पर सुजानगढ़ रोड तिराहे पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाने पर चालक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।

पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर कर तलाशी ली, तो उसमें रखे 270 कार्टून में भरी 3240 बोतल शराब की जब्त की। पुलिस ने शराब मय ट्रक जब्त कर चालक सुनील कुमार पुत्र सहराम स्वामी निवासी जैतपुरा, राजगढ़ को गिरफ्तार किया।
आरोपी को न्यायालय में किया पेश, न्यायालय ने सौंपा दो दिन के पीसी रिमांड पर, ट्रक चालक से पुलिस करेगी पूछताछ