
शहर के वसंत विहार इलाके में बदमाशों ने हवाई फायर कर दिए। बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए।

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार हो गए। बदमाश बसंत विहार हाउसिंग बोर्ड में स्थित प्लाट पर कब्जे के लिए आए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस भी बरामद किए हैं। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि वकील रोहिताश कुल्हरी के के मकान पास स्थित प्लाट पर कब्जे और दहशत फैलाने के लिए फायर की गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मंगलवार रात करीब आठ बजे कुछ लाेग तीन चार गाड़ियाें में आए और कब्जा करने का प्रयास किया।
तीन फायर किए और धमकाया
रोहिताश कुल्हरी ने बताया कि रात करीब साढे आठ बजे वह अपने बेटे के साथ खाली भूखण्ड पर बैठा हुआ। इस दौरान उसका बेटा, एक क्लाइंट और एक अन्य व्यक्ति उसके साथ बैठा हुआ था।