CMHO Jhunjhunu डॉक्टर राजकुमार डांगी ही रहेंगे सीएमएचओ झुंझुनू
झुंझुनूं न्यूज : करीब 1 माह बाद फिर से सीएमएचओ बने डॉ. राजकुमार डांगी
हाईकोर्ट के आदेश पर डॉ. छोटेलाल गुर्जर से डीडीओ पॉवर वापिस गया, पिछले 5 महीने से चल रही है सीएमएचओ को लेकर उठापटक
सरकार और कोर्ट के बीच चल रहा है सीएमएचओ कौन होगा, पिछले महीने 12 जून को डॉ. छोटेलाल गुर्जर को दिए थे डीडीओ पॉवर, हाईकोर्ट ने अब इन आदेशों को कर दिया निरस्त, जिसके बाद फिर से डॉ. राजकुमार डांगी को मिल गए है डीडीओ पॉवर