Accident News बेकाबू ओवरलोड डंपर ने पुलिस की गाड़ी को कुचला : 3 पुलिसकर्मियों की मौत

बेकाबू ओवरलोड डंपर ने पुलिस वाहन को कुचलने का मामला

नीमकाथाना: पुलिस वाहन में सवार दो जवानों की मौके पर ही हो गई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

तीसरे जवान हैंड कांस्टेबल शीशराम की जयपुर रैफर के दौरान हुई मौत,पुलिस महकमे में शोक की लहर

हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर पलटने के बाद गाड़ी चकनाचूर हो गई। मौके पर गांव वाले जमा हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से कॉन्स्टेबल के शव और घायल हेड कॉन्स्टेबल को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

सूचना पर पाटन थाना पुलिस और नीमकाथाना डीएसपी अनुज दल, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, एसपी परवीन नायक नुनावत, एसडीएम राजवीर यादव सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।


जानकारी के अनुसार, पाटन थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल शीशराम (55), कॉन्स्टेबल महिपाल (38) और भंवर लाल (52) सरकारी जीप से थाने लौट रहे थे। इस दौरान पाटन थाने से 7 किलोमीटर पहले रामपुरा की घाटी के पास हरियाणा की ओर जा रहा ट्रेलर पलट गया।

हादसे में कोटपूतली निवासी कॉन्स्टेबल महिपाल और नीमकाथाना निवासी भंवर लाल की मौके पर ही मौत हो गई। श्रीमाधोपुर के रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल शीशराम गंभीर घायल हो गए। जिन्हें कोटपूतली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घुमाव पर पलटा, 30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया


डीएसपी अनुज डाल ने बताया- हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों में बड़े आयोजन हो रहे थे। रामपुरा गांव में भी मंदिर में धार्मिक आयोजन था। वहां भीड़ थी तो पुलिस गश्त कर लौट रही थी। डीएसपी ने बताया- ट्रेलर रोड़ी से भरा हुआ था और ओवरलोड था। ट्रेलर पाटन से हरियाणा की ओर जा रहा था। घाटी में घुमाव पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया और करीब 30 फीट तक घसीटता हुआ ले गया।