जेजेटी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज खिलाड़ी सिमरनजीत कौर ने जीता अयोध्या में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल
झुंझुनूं न्यूज : जेजेटी यूनिवर्सिटी की एमबीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा ने खेल के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि छात्रा सिमरनजीत कौर ने हाल ही में अयोध्या में आयोजित नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।
सिमरनजीत कौर ने इसी साल चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल और इसी साल पेरिस में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। अब यह खिलाड़ी दिसंबर में गुरु काशी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने जा रही साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी की तरफ से झुंझुनू को रिप्रेजेंट करेगी।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट प्रेसिडेंट डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल ने हर्ष जताते हुए छात्रा को बधाई दी। इस मौके पर डायरेक्टर विशाल टिबड़ेवाला और उमा विशाल टिबड़ेवाला के साथ ही प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरेशी, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ रामनिवास सोनी कपील जानू एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रा शीतल को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
दो डंपर के बीच हुई भिड़ंत
सूरजगढ़: हादसे के बाद डंपर के केबिन में फंसा चालक, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, काफी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को निकाला बाहर, हादसे में घायल हुए दो लोगों को CHC में कराया भर्ती, बिजौली के जोगेंद्र राजपूत व अरविन्द के रूप में हुई पहचान, घायलों की हालत गंभीर, झुंझुनूं के बीडीके हॉस्पिटल किया रैफर, लोहारू रोड पर फरट चौराहे के पास हुआ हादसा
विकसित भारत पोर्टल पर ले सकते हैं ऑनलाईन शपथ
डाऊनलोड किया जा सकेगा सर्टिफिकेट
झुंझुनूं, जिलेवासी भारत को विकसित, आत्मनिर्भर बनाने की शपथ ऑनलाईन ले सकते हैं। जिला परिषद के सीईओ और विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि भारत सरकार के ऑनलाईन पोर्टल www.viksitbharatsankalp.gov.in पर यह शपथ ली जा सकती है।
पोर्टल को स्क्रॉल करने पर मध्यभाग में ‘शपथ लेवें’ बटन पर क्लिक करने पर शपथ लेने का वेबपेज खुलेगा, जिस पर नाम, पता, मोबाइल नं, ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी देने के बाद भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, देश की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने संबंधी शपथ पढ़ी जा सकती है। जिसे सबमिट करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी (वन टाईम पासवर्ड) के जरिए शपथ का सर्टिफिकेट भी डाऊनलोड किया जा सकता है।
16 दिसम्बर को विजय दिवस पर शहीदो को दी जाएगी श्रंद्वाजली
झुंझुनूं समाचार: विजय दिवस ( भारत-पाक युद्ध 1971 ) के उपलक्ष्य पर 16 दिसम्बर को सुबह 10 बजे शहीद स्मारक में श्रंद्वाजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनियां ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई एवं गौरव सैनिकों के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किये जाएंगे
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर आनन्दोत्सव समिति, झुंझुनूं द्वारा अक्षत कलश यात्रा का आयोजन
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर आनन्दोत्सव समिति झुंझुनूं द्वारा 14 दिसम्बर
गुरुवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा गाॅधी चौक में रामलीला परिषद् से डी. जे. तथा विभिन्न झांकियों के साथ प्रारम्भ होकर शाहों के कुएं जे. पी. जानू विद्यालय तथा रोड़वेज डिपो के सामने से होते हुए केशव आदर्श विद्या मन्दिर पहुॅची।
इस यात्रा का शुभारम्भ पूज्य संत चेतननाथ जी महाराज के द्वारा अक्षत कलश जिला संयोजक श्री योगेन्द्र सिंह को सपत्नीक
सुपुर्द कर रथ यात्रा आठ अक्षत कलशों के साथ शुभारंभ किया गया।
इस अक्षत कलश यात्रा में सबसे आगे भारत माता की झांकी चली उसके बाद अक्षत कलशों का रथ साधु संतों के वाहन, उसके पीछे मातृ शक्तियों की कलश यात्रा और उसके पीछे 18 बस्तियों से विभिन्न झांकिया और डीजे. चले और अंत में कार्यकर्ता पताकों के साथ भगवान श्रीराम के उद्धघोष के साथ चले।
झुंझुनूं के मार्ग में 21 स्वागत द्वारों पर नगर के कार्यकताओं एवं विभिन्न समाज के बन्धुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का बड़े जोरों के साथ स्वागत किया गया और यात्रा केशव आदर्श विद्या मन्दिर में पहुॅची।
कार्यक्रम के समापन पर संत श्री चेतननाथ जी महाराज केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य विश्व हिन्दु परिषद्, ब्रहाचर्य संत श्री गणेश चेतन्य महाराज, प्रान्त मार्गदर्शक मण्डल, अध्यक्ष जिला सड़दर्शन अखाड़ा मण्डल समिति मण्डावा, संत श्री जीतनाथ जी महाराज प्रान्तीय मार्गदर्शक मण्डल सदस्य विश्व हिन्दु परिषद् का आशीर्वचन प्राप्त हुआ।
जिला संयोजक योगेन्द्र सिंह द्वारा जिले में सभी खण्डों पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना दी गई तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त कार्यवाह श्री गेन्दालाल जी रहे। उन्होने बताया कि हम सबको यह अवसर बड़े सौभाग्य से प्रान्त हुआ इस अवसर पर हमें 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा के दिवस को दीपावली के रूप में बनाना चाहिए और आज से सकंल्पबद्व होकर नियमित विजय जप करने चाहिए।
अंत में आभार व्यक्त मा. जिला संघ चालक श्री मानसिंह जी ने किया। पूज्यसंतों द्वारा सभी खण्ड संयोजकों को अक्षत कलश भेंट किये गये।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश शर्मा प्रधानाचार्य केशव आदर्श विद्या मन्दिर ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकांत पंसारी, रूपेश तुलस्यान, अनुप गाड़िया, अंजनी जालान, विभाग प्रचारक जब्बर सिंह, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, रामानन्द पाठक, मनोज शर्मा, पकंज जांगिड़, रामगोपाल कुमावत, महेश बसावतिया, रामगोपाल शर्मा, नरोतमलाल सैनी, श्यामसुन्दर यादव, सुभाषचन्द कुमावत आदि उपस्थित थे।
17 दिसम्बर से शुरू होगी विकसित संकल्प यात्रा
पहले दिन 4 वैन से 8 ग्राम पंचायत में होगा आयोजन
झुंझुनूं ,केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पंहुचाने, उनको लाभान्वित करने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जिले में 17 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि यह यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को लाभान्वित करेगी।
इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड वाईज प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
17 दिसम्बर को यहां होगा आयोजन ः
नवलगढ़ ब्लॉक के लोहार्गल एवं पहाडिला में, चिड़ावा के श्योपुरा एवं नरहड़ में, सूरजगढ़ के अडूका एवं डालमिया की ढाणी में, उदयपुरवाटी के रघुनाथपुरा एवं पोसाणा में यह यात्रा जाएगी।