PM Vishwakarma Yojana: सरकार दे रही लोन… बिना गारंटी पाएं 3 लाख रुपये का लोन, करना होगा बस ये काम

Pm Vishwakarma Yojana loan: पीएम विश्वकर्मा योजना के चलते आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके ₹3 लाख रूपये तक की लोन राशि प्राप्त की जा सकती है इसके अलावा भी पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत नागरिको को अनेक लाभ दिए जाते हैं अगर आप लोन की तलाश में है और ₹3 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते है तो आपको जरूर इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी को जान लेना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Pm Vishwakarma Yojana loan ऐसे मिलता है


Pm Vishwakarma Yojana loan में ₹3 लाख रुपए तक के लोन को प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। जिसमें बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ₹1 लाख रुपए की लोन राशि दी जाती है वहीं बिजनेस की शुरुआत हो जाने के बाद में विस्तार के लिए ₹2 लाख रुपए तक की लोन राशि और दी जाती है इस प्रकार कुल मिलाकर इस योजना के चलते तीन लाख रुपए की राशि प्रदान की जाती है। जो कि 2 किस्तों में प्रदान की जाती है।

वर्ष 2023 के सितंबर महीने में इस योजना को शुरू किया गया था तभी से नागरिकों के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। लोन देने के साथ ही इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को सप्ताहभर का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है जिसमें उन्हें रोजाना ₹500 भी दिए जाते हैं।

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में शामिल श्रेणी

इस योजना में बढ़ई (सुथार), नाव बनाने वाला, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट बनाने वाला, ताला बनाने वाला, सुनार (सुनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार) / पत्थर तराशने वाला / पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार) / जूता बनाने वाला / फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी बनाने वाला / टोकरी वेवरः चटाई बनाने वाला / कॉयर बुनकर / झाडू बनाने वाला, गुड़िया और खिलौना बनाने वाला (पारंपरिक), नाई (नाई), माला बनाने वाला (मालाकार), धोबी (धोबी), दर्जी ( दारज़ी) और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं।

Pm Vishwakarma Yojana loan राशि के लिए योग्यता


•आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
•पीएम विश्वकर्मा योजना में भारत सरकार के द्वारा निर्धारित किए जाने वाले 18 क्षेत्रो में से नागरिक किसी भी एक क्षेत्र का नागरिक अवश्य होना चाहिए।
•आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
•आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले नागरिक के पास अपना आधार कार्ड पैन कार्ड अवश्य होना चाहिए।

Pm Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration

• पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए आवेदन करने हेतु सरकार के द्वारा लांच किए गए पोर्टल https://pmvishwakarma.gov.in/ पर आपको विकसित करना होगा।

• इसके बाद में आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

• वहां पर क्लिक करने के बाद में आपका आवेदन फार्म खुल जाएगा।

• अब आपको आवेदन फार्म को भरना है

• इसमें स्टेप फर्स्ट में मोबाइल और आधार का वेरिफिकेशन करना है।

• इसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से कंप्लीट करना होगा।

• आवेदन फॉर्म ऑफ स्वयं घर पर बैठे भी कर सकते हैं इसके अलावा आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर रुपए 30 से 50 देकर आवेदन भर सकते हैं।