Free Tablet Yojana Rajasthan 2024 : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों का टेबलेट वितरण किया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां चल रही है। लोकसभा की चुनाव आचार संहिता हटने के बाद प्रदेश के 55 हजार 727 कक्षा 8 वीं, दसवीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के विद्यार्थी पात्र होंगे।
यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अपनी पढ़ाई में असाधारण प्रदर्शन किया है। जिन लोगों ने 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों के ब्रांडेड टैबलेट पूरी तरह से मुफ्त मिलेंगे। सरकार इन उपकरणों के लिए छात्रों से कोई शुल्क या भुगतान नहीं मांगेगी।
यह योजना छात्रों को उनके सीखने के अनुभव को बढ़ाने में मदद करने के लिए बनाई गई है, खासकर डिजिटल युग में। टैबलेट कब और कैसे वितरित किए जाएंगे, इसकी पूरी जानकारी राजस्थान सरकार द्वारा दी गई है।
Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 क्या हैं?
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने “फ्री टैबलेट योजना” शुरू की है, जिसके तहत 8वीं, 10वीं, और 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को मुफ्त टैबलेट और लैपटॉप दिए जाएंगे। इन टैबलेट्स और लैपटॉप की कीमत 10,000 रुपये से 18,000 रुपये तक हो सकती है। यह योजना केवल बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के लिए है, और इस योजना के तहत 2024-25 में 55,800 छात्रों को ये टैबलेट्स और लैपटॉप दिए जाएंगे।
इस योजना का उद्देश्य राजस्थान को डिजिटल बनाना और छात्रों को इंटरनेट के युग में आगे बढ़ने में मदद करना है। इस योजना में योग्य छात्रों को मुफ्त टैबलेट के साथ 3 साल तक का मुफ्त इंटरनेट भी मिलेगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई को और बेहतर कर सकें।
सरकार इस साल चुने गए होनहार छात्रों की सूची अगले महीने से जारी करेगी। अगर आप सोच रहे हैं कि इस योजना के लिए पंजीकरण करना होगा, तो बता दें कि पंजीकरण की जरूरत नहीं है। सरकार खुद उन होनहार छात्रों का चयन करती है और जिला वार उनकी सूची को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करती है।
फ्री टैबलेट पाकर छात्रों के खिले चेहरे
सीकर जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टैबलेट मिल ही गए। 2840 पात्र स्टूडेंट्स में से 1141 को आज टैबलेट वितरित किए गए। वहीं अभी भी 1699 स्टूडेंट्स को टैबलेट के लिए इंतजार करना होगा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र बगड़िया ने बताया कि आज एसके स्कूल में 1141 मेधावी स्टूडेंट्स को टैबलेट और एयरटेल के सिम वितरित किए गए हैं। यह टैबलेट प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 व 2022-23 में सरकारी स्कूलों में कक्षा आठवीं, दसवीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को चार्जर सहित वितरित किए गए हैं। ये टैबलेट 2 महीने पहले स्कूल में आ चुके थे।
2840 स्टूडेंट्स को टैबलेट 2 महीने पहले ही वितरित हो जाने थे। लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए सिम नहीं आने के चलते इनका वितरण नहीं हो सका था। सरकार ने टैबलेट के साथ नि:शुल्क 3 साल के लिए इंटरनेट कनेक्शन देने की भी घोषणा की थी।
रामचंद्र बगड़िया ने बताया कि मेधावी स्टूडेंट्स को कल भी टैबलेट का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए चयनित स्टूडेंट्स को पहचान-पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, टैबलेट प्राप्ति की रसीद, मार्कशीट अपने साथ लानी होगी। पहचान-पत्र पर लगाया गया पासपोर्ट साइज फोटो संबंधित संस्था प्रधान से प्रमाणित करवा कर लाना अनिवार्य है।